Maharajganj

फायर सर्विस में तैनात कांस्टेबल का फंदे से लटकता मिला शव


  महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  सदर थाना क्षेत्र के धनेवा धनेई स्थित फायर सर्विस में तैनात एक कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को सुबह कांस्टेबल संदीप यादव का कार्यालय में ही शव मिलने से पूरे सनसनी फैल गई। सुबह बकरीद की ड्यूटी पर जाने के लिए कुछ साथी जब उन्हे बुलाने पहुंचे तो पाया कि वह कार्यालय के टेलीफोन ड्यूटी कक्ष में फंदे से लटके हुए थे।साथियों के शोर मचाने पर मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी यशवीर सिंह ,फायर स्टेशन अधिकारी बीरसेन सिंह समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए । सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । मृतक संदीप यादव गोरखपुर के थाना गीडा के ग्राम हरदिया पोस्ट पिछौरा का निवासी थे।2016 में इनकी फायर सर्विस में तैनाती हुई थी । पुलिस को मृतक कांस्टेबल के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें मृतक कांस्टेबल संदीप यादव ने अपनी लंबी बीमारी के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का की कमान, देखें सूची